शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol district of Madhya Pradesh) में रेत माफियाओं (sand mafias) ने बीती रात अवैध रेत रोकने गए एक पुलिसकर्मी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। रेत माफिया सुरेंद्र सिह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों (District administration and police officers) की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज किया गया।
बता दें कि ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वारंटी तामिल करने गए ASI महेंद्र बागरी ने अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर रोका था। ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल ने ASI को कुचल दिया। शहडोल में ASI की मौत मामले में मोहन सरकार ने एक्शन में है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ़ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved