• img-fluid

    इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर चला बुलडोजर, MP कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

  • June 22, 2024

    खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की प्रतिमा (Statue) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवाए जाने से कांग्रेस (Congress) में आक्रोश है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की निंदा की है। साथ ही कहा, इंदिरा जी की प्रतिमा को उचित जगह पर ससम्मान स्थापित न किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

    दरअसल, खंडवा जिले के कालमुखी गांव में शनिवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 40 वर्ष पुरानी प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई। इसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अपमान का आरोप लगाया है।


    कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुंदन मालवीय ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सरपंच पति भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ धनगांव एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। घटना से पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है।

    सरपंच मनीषा वर्मा ने कहा, इंदिरा जी प्रतिमा को सम्मान ग्राम पंचायत भवन में रखवाया गया है। उनके पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद ने कहा, इंदिरा जी का अपमान हम लोग क्यों करेंगे। उनकी प्रतिमा गांव में 40 साल से लगी है। अब वहां टू लेन सीसी सड़क बन रही है। इसलिए पंचायत भवन और प्रतिमा का पेडस्थल को तोड़ा गया है। टूट नहीं रहा था, इसलिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। नया पंचायत भवन बनेगा तो इंदिरा जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

    Share:

    भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat Jun 22 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) बांग्लादेश के साथ (With Bangladesh) अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा (Will continue to give top priority to its Relations) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगबंधु के स्थिर, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश के सपने को साकार करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved