रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के ग्राम परवलिया में प्रशासन की बड़ी कार्रवाही सामने आई है। प्रशासन ने हाइवे पर बने ढाबे और मकानों के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया है। यह कार्रवाई उज्जैन (Ujjain) से गए 8 युवकों का ढाबे पर हुए विवाद के बाद एक के लापता होने के बाद सामने आया है। मामले में फरियादी पक्ष के साथ मारपीट होने संबंधी साक्ष्य प्राप्त होने पर एसपी ने केस दर्ज करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा की अगुवाई में एसआईटी गठित की है। वहीं चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जाता है कि रतलाम के ग्राम परवलिया में 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे के करीब उज्जैन से आए 8 युवक सोमिक, रोहित, लोकेश (गुमशुदा), आनन्द, लखन, गोलू, गड्डु, कार्तिक और सौरभ परवलिया बांछड़ा डेरा चौकी ढोढर पहुंचे थे। उनका किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान महंगी सिगरेट देने की बात को लेकर लोकेश (गुमशुदा) और सोमिक के साथ विवाद हुआ था। इसमें उज्जैन निवासी सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था।
3 नवंबर को लोकेश के भाई रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर घटना की जानकारी दी। इस पर गुमशुदगी दर्ज की गई। बीते 4 नवंबर को एसपी अमित कुमार को जैसे ही घटना की जानकारी लगी। उसके बाद एसपी ने तत्काल परवलिया में तलाशी अभियान चलाया। युवक का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है।
इस बीच प्रसाशन ने मंगलवार को गांव परवलिया में हाइवे पर बने ढाबे के अवैध हिस्से और आसपास के मकानों पर बुलडोजर चला दिया।इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। कई डेरे और मकान के बाहर 8 फुट तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एमपी आरडीसी नियमों मुताबिक अतिक्रमण के खिलाफ ऐक्शन हुआ है। एक साल पहले भी इन लोगों को नोटिस दिए गए थे। उसी के मुताबिक यह कार्रवाई की जा रही है। लगभग दर्जनभर से ज्यादा मकानों के आगे से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved