जबलपुर। कुख्यात सटोरिया अलीम कसेड़ी वर्ष 2002 से लगातार सक्रिय रहकर समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। आरोपी पर 18 जुआ एवं सट्टा से संबंधित प्रकरण, 11 गंभीर रूप से मारपीट करने एवं अवैध वसूली संबंधी प्रकरण, 7 अवैध हथियार एवं विस्फोटक पदार्थों से संबंधित प्रकरण एवं एक हत्या का प्रयास सहित तीन अन्य अपराध पंजीबद्ध है। इसके साथ ही 2014 एवं 2019 में अलीम कसेड़ी का जिला बदर भी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अलीम कसेड़ी की आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ। हाल ही में पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा क्राइम मीटिंग में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के दिए थे।
जिसके बाद आदेश के परिपालन में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी, नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत कुख्यात सटोरिये अलीम कसेड़ी पिता शहीद मंसूरी उम्र 50 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम कसाई मंडी थाना हनुमानताल के काली अवैध कमाई से निर्मित कराये गये आलीशान दो मंजिला मकान को जमींदोज किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त मकान की कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है। कार्यवाही के दौरान सीएसपी हनुमानताल अखिलेश गौर, थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर निगम की टीम उपस्थित रही।
जानकारी हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा भू-माफियाओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं । निर्देशों के तहत पुलिस महानिदेशक मप्र सुधीर कुमार सक्सेना के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आरआरएस परिहार के मार्गदर्शन में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही के लिए जिले में टीम का गठन कर कार्यवाही की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved