इंदौर। इन्दौर में भू-माफिया को जड़ से उखाडऩे की कार्रवाई एक बार फिर सघन अभियान के रूप में जोर पकड़ रही है। प्रशासन ने बुधवार को दो गांवों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कार्य रोका, वहीं 5 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की भूमि को मुक्त कराया।
राजस्व विभाग के अमले द्वारा पुलिस बल के साथ ग्राम बिहाडिय़ा में अवैध कालोनी विकसित करने के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया। एसडीएम प्रिया वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बिहाडिय़ा स्थित भूमि खसरा क्र. 270 की 2200 स्वे.फीट भूमि पर अवैध निर्माण हटाया। संतोष यादव और महेश यादव द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर कालोनी काटी जा रही थी। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर एसडीएम प्रिया वर्मा ने दलबल के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए जमीन को मुक्त कराया। इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई सनावदिया में सरकारी भूमि खसरा 645 पर बने अवैध टीनशेड को हटाकर 1000 वर्गफीट की भूमि स्वतंत्र कराई है। उस क्षेत्र के ही सुरेश सोलंकी पिता बाबूलाल सोलंकी द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने की नीयत से टीनशेड लगाए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved