संत नगर। उपनगर के वन ट्री हिल्स क्षेत्र में गांधीनगर गृह निर्माण सोसाइटी के 52 भूखंडों पर 20-25 वर्षों से काबिज 300 परिवारों की झुग्गियों पर अब संकट के बादल मंडरा रहे है। क्योंकि गांधीनगर गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष लालचंद भोजवानी ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सोसाइटी के भूखंडों से झुग्गियों हटवाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने 19 जून को पारित आदेश में जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि 90 दिनों के अंदर गांधीनगर ग्रह निर्माण सोसाइटी के भूखंडों की समस्या का निराकरण किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved