• img-fluid

    वन ट्री हिल्स की 300 झुग्गियों पर चल सकता है बुलडोजर!

  • July 05, 2023

    संत नगर। उपनगर के वन ट्री हिल्स क्षेत्र में गांधीनगर गृह निर्माण सोसाइटी के 52 भूखंडों पर 20-25 वर्षों से काबिज 300 परिवारों की झुग्गियों पर अब संकट के बादल मंडरा रहे है। क्योंकि गांधीनगर गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष लालचंद भोजवानी ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सोसाइटी के भूखंडों से झुग्गियों हटवाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने 19 जून को पारित आदेश में जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि 90 दिनों के अंदर गांधीनगर ग्रह निर्माण सोसाइटी के भूखंडों की समस्या का निराकरण किया जाए।



    इस आदेश आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी पशोपेश में पड़ गये है। क्योंकि बगैर विस्थापन इतने परिवारों को बेदखल करना बड़ा मुश्किल काम है। आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने वाले अगर इन झुग्गी वासियों को ऐसे ही बेदखल किया गया प्रदेश भाजपा सरकार का वोट बैंक घाटे में जा सकता है। उधर सोसाइटी के समर्थन में किसी भी भाजपा नेता ने अपनी कोई प्रक्रिया नहीं दी है। हालांकि जिन 52 भूखंडों पर झुग्गियां बनी है उनमें से कुछ भूखंड मालिक अपना भूखंड आवंटन के समय बैच चुके थे। उस वक्त वन ट्री हिल्स क्षेत्र में कोई बसाहट भी नहीं थी जिसके कारण इन भूखंडों की कोई वैल्यू नहीं थी।

    Share:

    अब यात्रियों के हिसाब से होगी मेट्रो में कूलिंग

    Wed Jul 5 , 2023
    हर कोच में होगी पैसेंजर कम्यूनिकेशन यूनिट मेट्रो के आठ स्टेशनों का काम लगभग पूरा एक कोच का मॉडल जल्द ही स्मार्ट पार्क में स्थापित होगा भोपाल। मेट्रो ट्रेन के कोच अत्याधुनिक सुविधा से लैस होंगे। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आग से निपटने के लिए फायर अलार्म के साथ फायर सिस्टम भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved