- इंजीनियर तीन दिन से कर रहे हैं टेस्टिंग
भोपाल। मप्र भाजपा के राजधानी स्थित कार्यालय पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। मौजूदा भवन को गिराकर नया भवन बनाने के लिए इंजीनियर पिछले तीन दिन से दीनदयाल परिसर में मशीनों से टेस्टिंग कर रहे हैं। आज सुबह भी कार्यालय के पिछले हिस्से में मशीनों से जांच हो रही है। हालांकि प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा ने इससे इंकार किया है।
प्रदेश भाजपा से जुड़े उच्च सूत्रों के अनुसार मौजूदा भवन को तोडकर नया बनाने की कवायद पूरी हो चुकी है। इसको लेकर बुधवार शाम को प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा भवन प्रकल्प के संयोजक अरविंद भदौरिया के बीच गुप्त बैठक भी हो चुकी है। देर रात बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया था। खबर है कि जल्द ही मप्र भाजपा के पुराने भवन को तोडऩे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पार्टी नेता चाहते हैं कि नए भवन का अधिकांश हिस्सा अगले विधानसभा चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाए। चुनाव की गतिविधियां नए भवन से ही संचालित हों। भवन के लिए निर्माण एजेंसी, आर्किटेक्ट समेत अन्य एजेंसी तय हो चुकी हैं।