• img-fluid

    बहराइच में बुलडोजर एक्शन से पहले दिखा खौफ! दुकानदार खुद ही हटा रहे अवैध निर्माण, मकानों-दुकानों पर चलाए हथौड़े

  • October 20, 2024

    बहराइच । बहराइच (bahraich) के महराजगंज कस्बे (Maharajganj Town) में हुए बवाल और आगजनी के बाद मुख्य सड़क की पटरियों तक फैले अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने का खौफ शनिवार को साफ नजर आया। एक दिन पहले लगाए गए नोटिस के अगले दिन सुबह से ही अतिक्रमणकारी खुद ही अपने आशियानों व दुकानों पर हथौड़ा चलाने लगे। टिनशेड, दरवाजा व अन्य सामान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व रिक्शों पर लादकर सुरक्षित ठिकानों पर ले जाने में लगे रहे। किराएदारों ने भी समान समेटकर नए ठिकाने की तलाश में दिखे। हालांकि इस दौरान कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

    हरदी थाने के महराजगंज में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव व हत्या के बाद हुई आगजनी, तोड़फोड़ की घटना से तनाव की स्थिति पैदा हुई थी। कस्बे से होकर निकले जिले के प्रमुख मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकानें व मकान बना लिए गए हैं। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मियों की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर 23 मकानों व दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया था। इसमें रामगोपाल की हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित सरफराज का मकान भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन की ओर से सोमवार तक सभी को खुद अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। मंगलवार के बाद विभागीय बुलडोजर चला देने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान आने वाले खर्च की भरपाई भी अतिक्रमणकारियों से ही वसूलने को कहा गया है।


    इसके बाद महराजगंज में हड़कंप की स्थिति बन गई है। सुबह से ही लोग सामानों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं। दुकानों व मकानों के आगे बने टिनशेड को भी हटाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के जेई पंकज सिंह ने बताया कि पिछले साल भी नोटिस जारी किया गया था, इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने को लेकर लोग गंभीर नहीं हो रहे थे, जिससे सख्ती से निपटने को लेकर यह कदम उठाया गया है।

    दुकानें खाली नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई
    बहराइच में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर लगाए गए नोटिस की सख्ती का असर दिखाई तो महसी से भाजपा विधायक ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने शनिवार को कहा, लोग अपनी दुकानें खाली कर रहे हैं। जो लोग अपनी दुकानें खाली नहीं करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। सिंह ने कहा, पहले चरण में दुकानों के खिलाफ जारी नोटिस के अनुसार, जिन दुकानों को तोड़ा जाना है, उनमें तीन हिंदुओं और 20 दुकानें मुसलमानों की हैं। जो दुकानें निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करती हैं उन पर कार्रवाई होगी फिर चाहे वह हिंदू की हो या मुसलमान की। दूसरे चरण में देखना होगा कि ऐसी कितनी दुकानों पर कार्रवाई होगी। कुल मिलाकर करीब 50 दुकानें हैं। एक-दो दुकानों को छोड़कर महराजगंज बाईपास पर अधिकांश दुकानों पर कार्रवाई हो सकती है।

    बहराइच हिंसा में अब तक 14 मुकदमे दर्ज, 83 को जेल
    बहराइच के महराजगंज बवाल व आगजनी मामले की जांच-ज्यों-जयों आगे बढ़ रही है, कानूनी कार्रवाई के दायरे में उपद्रवी आ रहे हैं। अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें पांच मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए हैं। 83 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनको जेल भेजा जा चुका है। इनमें 59 मुस्लिम व 24 हिंदू पक्ष के लोग शामिल हैं। कई अज्ञात लोगों पर वीडियो फुटेज से चिह्नित कर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

    Share:

    महाराष्ट्र : बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल सस्पेंड, लापरवाही बरतने का आरोप

    Sun Oct 20 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की सुरक्षा (Security) में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. कॉन्स्टेबल पर बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved