img-fluid

मेकअप करवाते Sara Ali Khan के मुंह पर फूटा बल्ब, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

January 24, 2022

नई दिल्‍ली । इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) के दिन की शुरुआत कुछ अलग तरह से ही हो रही है. सारा ने एक वीडियो पोस्ट (video post) करके दिखाया है कि रविवार सुबह उनके साथ एक छोटा सा हादसा हो गया. सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहने वाली सारा लगातार फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे के पास एक बल्ब को फूटते (burst the bulb) देखा जा सकता है.


सारा के साथ हुआ हादसा
इस वीडियो में सारा अली खान अपना मेकअप करवाती नजर आ रही हैं. सारा अपनी वैनिटी में बैठी है. उनके मेकअप आर्टिस्ट उन्हें तैयार कर रहे हैं. उनकी टीम का एक शख्स उनसे कुछ कहता है. इसपर सारा उनसे कहती हैं- ‘जीतू से कह दो नारियल पानी ला दे.’ बस इतना कहने के बाद सारा के मेकअप आर्टिस्ट दूसरी तरफ पलटते हैं और अचानक से उनके मुंह के सामने बल्ब फूट जाता है.

एक्ट्रेस के मुंह पर फूटा बल्ब
ये सुनकर सारा अली खान डर जाती हैं और कान बंद करके मुंह नीचे कर लेती हैं. साथ ही वीडियो में कान सुन्न होने की आवाज आती है. गनीमत है कि बल्ब के फटने से सारा को चोट नहीं आई. सारा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”कुछ थी मेरी सुबह.” इसके साथ सारा ने घोस्ट, बल्ब और एक्सप्लोजन इमोजी भी लगाई है.

विक्की कौशल संग कर रहीं काम
सारा अली खान इन दिनों इंदौर में हैं. वह एक्टर विक्की कौशल के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन इसे फिल्म ‘मिमी’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बना रहे हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म के सेट्स से सारा और विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इनमें दोनों इंदौर की सड़कों पर बाइक राइड करते नजर आए थे.

Share:

अब इस वजह से पाकिस्तान फंस सकता है कर्ज के जाल में, जानिए

Mon Jan 24 , 2022
कराची! आर्थिक संकट (Economic Crisis)  से गुजर रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) का चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में नौ अरब डॉलर (करीब 670 अरब रुपये) को पार कर चुका है। जो उसके सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5.7 फीसदी है। चालू खाता घाटा पर चिंता जताते हुए विशेषज्ञों ने चेतावनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved