img-fluid

बुखारी ने लगाए गुलाम नबी आजाद पर आरोप, अनुच्छेद 370 के खिलाफ किया था मतदान

September 03, 2022

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से नाता क्‍या तोड़ा अब उनके ही उन पर तीखा हमला करने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Syed Altaf Bukhari) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उन्होंने एक समझौता किया है। वहीं अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए जिम्मेदार हैं। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहाड़ा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुखारी ने कहा कि आजाद अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। जम्मू और कश्मीर के लोग मूर्ख नहीं हैं।



गुलमान नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर बुखारी ने पाखंडी बताते हुए गंभारी आरोप लगाया है। बुखारी के मुताबिक, आजाद ने भले ही 2019 में संसद में अनुच्छेद 370 के बचाव में बात की और भाषण दिया, लेकिन उन्होंने इसे हटाने के लिए सरकार के पक्ष में मतदान किया था। उन्होंने कहा कि आजाद साहब ने अनुच्छेद 370 के बचाव में संसद में एक उग्र भाषण दिया था। यहां तक ​​​​कि अपनी शर्ट के एक या दो बटन भी फाड़ दिए थे। लेकिन मैं आपको एक सच बताता हूं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया था।” बुखारी ने श्रीनगर में कहा कि अगर सच बोलना अपराध है तो फिर मैं यह बताकर यह अपराध कर रहा हूं कि आजाद साहब ने संसद में किसे वोट दिया था!

बुखारी ने आगे कहा कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए नौकरियां और जमीन हासिल करने में कामयाब रही और अब वे राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। बुखारी ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा और औपचारिक रूप से राज्य की बहाली की मांग करेगा। हम इस मांग को पूरे केंद्र शासित प्रदेश के जिलों में मजिस्ट्रेटों के सामने भी रखेंगे।

दरअसल, गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद जैसे सही आजाद की नई पार्टी गठन की चर्चा छिड़ी, वैसे ही सभी पार्टी हरकत में आ गई है। आगामी दिनों में सभी पार्टी की सभाएं और बैठकों का दौड़ तेज होने की संभावना है।

 

Share:

CM गहलोत का तर्क, राजस्थान में दुष्कर्म के आधे से ज्यादा मामले झूठे, विपक्ष पर बोला हमला

Sat Sep 3 , 2022
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश में दर्ज होने वाले दुष्कर्म के आधे से ज्यादा मामले झूठे (More than half of rape cases are false) होते हैं और अब झूठे दुष्कर्म के मामले दर्ज करने वाले लोगों के खिलाफ भी राजस्थान पुलिस कार्रवाई कर रही है। बिना मतलब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved