नई दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से नाता क्या तोड़ा अब उनके ही उन पर तीखा हमला करने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Syed Altaf Bukhari) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उन्होंने एक समझौता किया है। वहीं अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए जिम्मेदार हैं। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहाड़ा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुखारी ने कहा कि आजाद अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। जम्मू और कश्मीर के लोग मूर्ख नहीं हैं।
बुखारी ने आगे कहा कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए नौकरियां और जमीन हासिल करने में कामयाब रही और अब वे राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। बुखारी ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा और औपचारिक रूप से राज्य की बहाली की मांग करेगा। हम इस मांग को पूरे केंद्र शासित प्रदेश के जिलों में मजिस्ट्रेटों के सामने भी रखेंगे।
दरअसल, गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद जैसे सही आजाद की नई पार्टी गठन की चर्चा छिड़ी, वैसे ही सभी पार्टी हरकत में आ गई है। आगामी दिनों में सभी पार्टी की सभाएं और बैठकों का दौड़ तेज होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved