भोपाल। गांधीनगर इलाके में मैप्पल ट्री नाम से कॉलोनी बनाकर उसे बेचने वाले बिल्डर ने कॉलोनी के लोगों से मेनटेनेंस का पैसा हड़पकर लाखों रूपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के मुताबिक सत्यनारायण राजपूत पिता भगवान सिंह राजपूत (35) मैप्पल ट्री कॉलोनी, में रहते हैं। साथ ही वह कॉलोनी में बनी समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि राधिका इंस्फ्र ास्ट्रक्चर के मालिक अरविंद अग्रवाल और मनोज कुमार जैन ने 2012 में कॉलोनी बनाई थी। उस कॉलोनी में करीब 406 मकान बनाए गए थे। कॉलोनी में मकान बेचते समय बिल्डर ने लोगों से 75 हजार रुपए में मेंनटेनेंस के नाम पर लिए थे। रकम लेने के बाद भी बिल्डर ने कॉलोनी में किसी तरह का मेनटेनेंस का कार्य नहीं कराया और अब लोगों को रकम भी वापस नहीं कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। साथ ही पुलिस ने समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर बिल्डर पर मामला दजज़् कर लिया, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved