• img-fluid

    करोड़ों की ठगी के आरोपित बिल्डर खनेजा को नहीं मिली जमानत

  • January 27, 2022

    भोपाल। राजधानी में करीब 1000 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपित यूनिहोम्स प्रोजेक्ट के बिल्डर सुमित खनेजा (Builder Sumit Khaneja of Unihomes Project) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपित की जमानत याचिका पर गुरुवार को भोपाल कोर्ट में सुनवाई हुई थी।



    बिल्डर द्वारा की गई ठगी के शिकार लोगों के वकील दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी कि मामले की जांच अभी चल रही है। ठगी करने वाले अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसलिए जमानत देना उचित नहीं होगा। आरोपित सुमित खनेजा की जमानत याचिका पर ठगी के शिकार जीआईपी मॉल शॉप ओनर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष भावना राजपाल, मेंबर विक्रम वर्मा, कर्ण सिंह ने आपत्ति लगाई थी। जज ने सभी की आपत्तियों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया।

    गौरतलब है कि सुमित खनेजा ने खरीदारों को फ्लैट व दुकान बनाकर देने का झांसा दिया था। बदले में एडवांस में रुपए भी ले लिए थे और फरार हो गया था। इसके बाद राजधानी की कोलार पुलिस ने बिल्डर सुमित खनेजा को गत रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बिल्डर ने बैरागढ़ चीचली इलाके में एग्रीमेंट कर करीब एक हजार लोगों से रुपए लिए थे। वो करीब 4 सालों से फरार था।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 17015 हुए, नए 1498, 2 मौतें

    Thu Jan 27 , 2022
    इंदौर। 27 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1498 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10368 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8741 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 193947 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 118 है। आज 2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved