टेक कंपनी Bugatti ने अपनी Veyron और Chiron जैसी गाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। अब कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए Bugatti Ceramique एडिशन One Pur Sport, Bugatti Ceramique एडिशन One Le Noire और Bugatti Ceramique एडिशन One Divo स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टवॉच में यूजर्स को हार्ट रेट और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं Bugatti की तीनों नई स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से…
Bugatti Smartwatch की कीमत
कंपनी की Bugatti Ceramique Edition One Pur Sport, Ceramique Edition One Le Noire और Ceramique Edition One Divo स्मार्टवॉच की कीमत 899 यूरो (करीब 79,400 रुपये) रखी है। इन तीनों स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इन तीनों वॉच को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।
Bugatti की लेटेस्ट Smartwatch फीचर्स
Bugatti Ceramique Edition One Pur Sport, Ceramique Edition One Le Noire और Ceramique Edition One Divo स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन एक समान है, लेकिन तीनों का डिजाइन अलग-अलग है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने तीनों स्मार्टवॉच में राउंड एमोलेड टच डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 390×390 पिक्सल है। तीनों वॉच में दमदार 445mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती हैं। ग्राहकों को इन स्मार्टवॉच के साथ सिलिकॉन और टाइटेनियम का स्ट्रैप मिलेगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Bugatti की तीनों स्मार्टवॉच हेल्थ डेटा रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, ये तीनों स्मार्टवॉच आईओएस 13.0 और एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं। इन तीनों वॉच के राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved