• img-fluid

    भैंस ने बच्चे पर कर दिया गोबर, दम घुटने से मौत, जानिए पूरा मामला

    December 08, 2023

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba of Uttar Pradesh) से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां पलना (बेड) में लेटे मासूम बच्चे पर भैंस ने गोबर कर दिया (buffalo dung). जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भैंस ने गोबर कर दिया जिससे बच्चे का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. 6 साल के बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

    यह दिल दहला देने वाली घटना जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र (Kulpahar police station area) की है. बताया जा रहा है कि शाम के समय पालने में लेटे मासूम के मुंह पर पास में ही भैंस बंधी थी. भैंस ने गोबर कर दिया जिसके बाद बच्चे का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता अपने 6 महीने के बच्चे के साथ खेत में काम करने के लिए गए थे. मुकेश यादव की पत्नी निकिता ने अपने 6 माह के मासूम को पालने में लिटा दिया और खेती के कार्य में लग गई. तभी यह घटना हुई.


    बच्ची की मां को यह मालूम ही नहीं चला की बच्चे के पास ही भैंस बंधी हुई थी. न ही मां को भनक थी भैंस ही बच्चे की मौत का कारण बनेगी. पास में बंधी भैंस ने पालने पर गोबर कर दिया. जिसके कारण मासूम मुंह से सांस नहीं ले सका और उसकी दम घुटने से मौत हो गई. जब परिजनों ने बच्चे को देखा वह गंभीर हालत में था. बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस अजीब तरह की घटना से मौत होने के बाद सभी लोग सन्न रह गए. वहीं, डॉ ने भी इस बात की पुष्टि की कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई.

    Share:

    बीच मैदान गौतम गंभीर और श्रीसंथ की लड़ाई में अब आया बड़ा एक्शन, लीग के कमिश्नर ने भेजा कानूनी नोटिस  

    Fri Dec 8 , 2023
    नई दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ (Former fast bowler S Sreesanth) ने आरोप लगाया कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने उन्हें यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच (legends league cricket match) के दौरान ‘फिक्सर’ (Fixer) कहा। इस मामले में अब लीग के कमिश्नर (league commissioner,) ने दखलअंदाजी की है और श्रीसंत को कानूनी नोटिस (legal […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved