जयपुर। केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को जयपुर प्रवास के दौरान भी अपने चिर-परिचित ‘आक्रामक’ अंदाज़ में नज़र आईं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ईरानी ने केंद्र सरकार के हालिया पेश बजट को सर्वस्पर्शी बजट बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच आया बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला साबित होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत’ की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य के मद में 2 लाख 23 हज़ार करोड रुपये का आवंटन किया है। वहीं सड़क निर्माण के लिए एक लाख करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होंने 8 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिए जाने का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब एक करोड़ नए परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है।
ईरानी ने बजट में कृषि क्षेत्र में किये प्रावधानों के बारे में कहा कि ये बजट देश में कृषि को सुदृढ़ बनाने वाला है। कोरोना महामारी ने ना सिर्फ भारत को बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया है लेकिन देशवासियों को संबल और राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज की घोषणा करके कई वर्गों को संबल प्रदान किया है। सरकार ने कोई व्यक्ति भूखा ना सोये के मिशन से 8 महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved