• img-fluid

    कुर्सी बचाने और 2 लोगों का भला करने वाला बजट, मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार पर तंज

  • July 23, 2024

    नई दिल्ली: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया. बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. सत्ता पक्ष इसको लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है. बिहार और आंध्र प्रदेश में एनडीए के सहयोगी दल गदगद हैं. वहीं, विपक्ष बजट पर तंज कस रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार के इस बजट को कुर्सी बचाने वाला और दो लोगों का भला करने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के लिए कांग्रेस की योजना कॉपी-पेस्ट की है. बजट में उसका नाम बदल दिया है.

    संसद में बजट पेश होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसमें उन्होंने कहा, ये बजट बहुत निराशाजनक है. सत्ता बचाने के लिए लाया गया है. किसानों के लिए हम जो अपेक्षा कर रहे थे, वो भी इसमें नहीं हैं. लगातार रेल हादसे हो रहे हैं, बजट में इसका कोई ख्याल नहीं रखा गया है. खरगे ने कहा कि रेल पटरियां सुधारना, लोगों की सुरक्षा जैसे मामलों पर कुछ नहीं किया गया है. इसी वजह से कमजोर रेल बजट को वित्त मंत्रालय में मर्ज कर दिया गया है. देश के कई राज्यों में लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. इस सरकार ने बाढ़ से निजात दिलाने के लिए कोई स्पेशल स्टेप नहीं लिया है.


    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों और दलितों के लिए कुछ नहीं किया है. हो सकता है कि चुनाव में दलित वर्ग ने इंडिया गठबंधन को वोट दिया है, इस वजह से वो गुस्सा हों. बजट में जातीय जनगणना के लिए पैसे की व्यवस्था होनी चाहिए थी. मगर, इसका भी कोई जिक्र नहीं किया है.

    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम को इस सरकार ने कांग्रेस की योजना से कॉपी पेस्ट किया है. देश महंगाई से परेशान है, इससे कैसे निजात मिलेगी, बजट में इसका कोई जिक्र नहीं है. इस बजट में मिडिल क्लास को भी कुछ नहीं मिला है. कुर्सी बचाने के लिए जो एक-दो लोगों को खुश करना था, वही इन्होंने किया है.

    उन्होंने कहा कि हैदराबाद बहुत पिछड़ा है, उसे संविधान में स्पेशल स्टेटस मिला है. मगर इस बजट में उसका भी ख्याल नहीं रखा गया है. ये सरकार केवल वादा करती है. चुनाव के पहले गारंटी की बात कर रहे थे लेकिन बजट में कोई गारंटी नहीं दिख रही है. मोदी जी को झूठ बोलने की आदत है. कभी मौका मिला तो उनके दस बड़े झूठ बताऊंगा.

    Share:

    NEET-UG एग्जाम नहीं होगा कैंसिल, सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला

    Tue Jul 23 , 2024
    नई दिल्ली: नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG एग्जाम कैंसिल नहीं होगा. इस केस में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र और एनटीए की तरफ से दलीलें पेश कीं. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने का फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved