नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ समय से कोरोना (Covid-19) मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है इसकी वजह से अब राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा में बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दूसरे भाग में आम बजट और वित्त विधेयक को पारित करवाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। सत्र के पहले भाग में दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर चलती थी। राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से शुरू होती थी।
बता दें कि राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा में बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू करने का फ़ैसला किया गया है। दोनों सदनों की कार्यवाही का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। दूसरे भाग में सामान्य बैठकें फिर से शुरू हो जाएंगी, हालांकि, संसद सत्र में पहले की तरह कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved