नई दिल्ली । संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा।
बजट सत्र की बैठक 29 जनवरी को संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगी। कोविंद 29 जनवरी को 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र नियमों के हिसाब से दो हिस्सों में होगा। पहला भाग 29 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा। दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।
सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया। मानसून सत्र को तय अवधि से पहले ही खत्म करना पड़ा, क्योंकि इस दौरान तमाम सांसद और मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved