भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन में सत्ता पक्ष की ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 22 विधायकों की ओर से वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस ने स्पीकर के चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में गिरीश गौतम मप्र विधानसभा के निर्विरोध स्पीकर चुने गए। इसके बाद उन्होंने आसंदी संभाल ली। गौतम ने रविवार को स्पीकर के लिए नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस ने स्पीकर चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में गिरीश गौतम मप्र विधानसभा के निर्विरोध स्पीकर चुने गए हैं। सदन की कार्रवाई प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने शुरू की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ एवं अन्य मंत्री विधायकों ने स्पीकर को बधाई दी है। इससे पहले गिरीश गौतम ने मप्र विधानसभा में प्रवेश करने से पहले दहलीज पर मत्था टेका और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि मप्र विधानसभा को 11 महीने बाद स्पीकर मिला है। अभी तक प्रोटेम स्पीकर यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved