भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र (assembly budget session) के तारीख का ऐलान हो गया है. बता दें कि एमपी विधानसभा का बजट सत्र (budget session of mp assembly) 27 फरवरी से शुरू होगा. यह बजट सत्र 01 माह तक यानी 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र के तारीख के लिए सरकार ने विधानसभा को प्रस्ताव (offer) भेजा है. जिसकी मंजूरी आज संभवत: राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) दे सकते हैं. सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी. लंबे समय बाद चुनावी साल में बुलाए गए, एक माह तक चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर आज अधिसूचना जारी हो सकता है.
आपको बता दें कि चुनावी साल में सरकार ने युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार आगामी बजट के लिए लोगों से भी सुझाव मांगे थे. जिसमें लोग 26 जनवरी तक अपने सुझाव दे सकते थे. उम्मीद है कि सरकार चाइल्ड बजट की तरह ही अब युवा बजट भी लाएगी. इसको लेकर युवा वर्ग अलग-अलग स्तर पर चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बजट में सरकार युवा नीति तैयार कर रही है. बजट प्रस्तुत करने के साथ ही नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाने हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved