मुम्बई। शेयर बाजार पर तीसरे दिन भी आम बजट का असर देखने को मिला। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 458 अंकों की बढ़त के साथ 50,255 और निफ्टी 142 अंकों की तेजी के साथ 14,789.95 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार को इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट पसंद आ रहा है। यही कारण है कि शेयर बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.34 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, सन फार्मा और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, मारुति, कोटक बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान पर बंद हुए।
बजट पेश होने के तीसरे दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर रहा। आज सुबह तीसरी बार सेंसेक्स 50000 के स्तर को पार कर गया। शरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहले गिरावट देखने को मिली, लेकिन जल्द ही बाजार हरे निशान में आ गया और इस दौरान रिलायंस, टीसीएस तथा इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों से उसे समर्थन मिला। कारोबार शुरू होने के साथ बीएसई सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट देखी गई, लेकिन जल्द ही सूचकांक तेजी दर्शाते हुए 130.17 अंकों या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,927.89 के स्तर पर आ गया। निफ्टी सूचकांक 53.85 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 14,701.70 अंक पर पहुंच गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved