• img-fluid

    शेयर बाजार में लगातार तेजी, सेंसेक्स नये रिकार्ड स्तर 50600 पर हुआ बंद

  • February 04, 2021

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भी शेयर बाजार पर आम बजट का असर देखा गया। शुरुआत गिरावट के बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और अंत में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50614.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.70 अंक (0.71 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,895.65 के स्तर पर बंद हुआ। 

     

    कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.11 अंक (0.29 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,109.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,746.40 के स्तर पर खुला था, लेकिन दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल देखा गया और यह उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

     


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, श्री सीमेंट और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, यूपीएल, सिप्ला, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो और मीडिया शामिल हैं।

    Share:

    देश के तीसरे सीरो सर्वे में 21.5 प्रतिशत लोग हुए कोरोना संक्रमित

    Thu Feb 4 , 2021
    नई दिल्ली । देश में लगभग 21.5 प्रतिशत आबादी को कोरोना संक्रमण हो चुका है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तीसरे सीरो सर्वे के मुताबिक 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के 21.5 प्रतिशत आबादी को कोरोना संक्रमण हो कर ठीक हो चुका है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved