• img-fluid

    Budget Day : आज कैसा रहेगा शेयर मार्केट… ये तीन अनुमान, पहला संकेत ग्रीन!

  • July 23, 2024

    नई दिल्ली. आज देश का आम बजट (Union Budget 2024) आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपने कार्यकाल का लगातार सातवां बजट पेश करेंगीं. बजट वाले दिन जहां वित्त मंत्री द्वारा किए जाने वाले ऐलानों पर देश की निगाहें टिकी रहेंगी, तो वहीं शेयर बाजार में भी बजट घोषणाओं का असर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन Stock Market में बड़ी उथल पुथल देखने को मिली थी और अंत में ये लाल निशान पर क्लोज हुआ था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सरकार टैक्स छूट समेत कुछ खास सेक्टर्स के लिए बड़े ऐलान करती है, तो फिर शेयर बाजार को बूस्ट मिल सकता है. Gift Nifty की ओर से बजट वाले दिन पहला सिग्नल ग्रीन मिल रहा है.


    Sensex लाल निशान पर हुआ था बंद

    सबसे पहले बात कर लेते हैं बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की परफॉर्मेंस के बारे में, तो बता दें कि Stock Market के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत खराब रही थी. BSE Sensex 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में भरभराकर 500 अंक तक फिसल गया था. इसके बाद बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिली, लेकिन कारोबार खत्म होते-होते इसमें फिर गिरावट आई और ये अंत में 102 अंक टूटकर 80,502.08 के लेवल पर बंद हुआ था.

    निफ्टी-50 में भी आई थी गिरावट
    सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी लाल निशान पर खुला था और अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में इसने 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया था. शुरुआती कारोबार में भी ये 150 अंक तक फिसल गया था. शेयर मार्केट में कारोबार खत्म होने पर निफ्टी इंडेक्स 21.65 अंक की गिरावट के साथ 24,509.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

    बाजार का मूड बदल सकते हैं ये ऐलान!
    बजट वाले दिन ज्यादा शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की है और इस बार भी संभव है कि बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हो. वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए जाने वाले कुछ बड़े ऐलान बाजार का मूड को बेहतर बना सकते हैं. एलारा सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा कि सरकार राजकोषीय समेकन ( Fiscal Consolidation) पर फोकस और पूंजीगत व्यय आवंटन को लेकर जो ऐलान करेगी उसका असर बाजार की चाल पर पड़ेगा.

    इसके अलावा ब्रोकरेज ने कहा है इस केंद्रीय बजट में सबके लिए कुछ न कुछ ऐलान हो सकता है. सामाजिक और ग्रामीण योजनाओं पर खर्च में वृद्धि के साथ-साथ सबसे कम आयकर (Income Tax) ब्रैकेट में आने वालों के लिए आयकर दरों में संभावित छूट का ऐलान बाजार को बूस्ट गे सकता है.

    Gift Nifty में तेजी
    बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं एक राहत भरी खबर गिफ्ट निफ्टी की ओर से मिल रही है. Gift Nifty फिलहाल 37 अंक चढ़कर 24,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि बजट से पहले अभी शेयर बाजार को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इसमें किए जाने वाले ऐलानों का असर दिखाई बाजार पर भी दिखाई देगा.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

    Share:

    जसप्रीत बुमराह को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर चिंतित, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर क्‍या बोले ?

    Tue Jul 23 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत (India)के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को श्रीलंका (Sri Lanka)दौरे पर आराम दिया गया है। वहीं, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma the batsman)और विराट कोहली (Virat Kohli)वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन टी20 और दो अगस्त से तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved