img-fluid

Budget 2025: कम हो जाएंगे गहनों के दाम! बजट में कस्टम ड्यूटी पर हुआ ये ऐलान

February 01, 2025

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए बजट 2025 में ज्वेलरी इंडस्ट्री (Jewellery Industry) को बड़ी राहत दी गई है। आइटम कोड-7113, जो कि आभूषण और उसके पार्ट से संबंधित है, पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 25% से घटाकर 20% कर दिया गया है। इसके साथ ही, प्लैटिनम फाइंडिंग्स (Platinum Findings) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 25% से घटाकर 5% कर दिया गया है। यह बदलाव 2 फरवरी 2025 से लागू होगा।

भारत दुनिया के सबसे बड़े ज्वेलरी कंज्यूमर देशों में से एक है। ऐसे में इस कस्टम ड्यूटी में कटौती से घरेलू बाजार में मांग को और बढ़ावा मिलेगा। कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने बताया कि ज्वेलरी पर ड्यूटी को 25% से 20% करना एक बेहतरीन कदम है। भारत में गहनों की मांग पहले से ही काफी अधिक है और इससे खासतौर पर लक्जरी ज्वेलरी मार्केट को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह, प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर फीस में भारी कटौती करना एक अच्छा कदम है, जो पूरे जैम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद साबित होगा।

[relpost[

इस बजट में प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 25% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब प्लैटिनम से बनी चीजें ज्यादा किफायती हो जाएंगी और इनकी सेल में भी बढ़ोतरी होगी। भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री पहले से ही हीरा, सोना और चांदी जैसे मेटल पर आधारित है, लेकिन प्लैटिनम की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है।

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवंकर सेन ने कहा कि इस बजट में भारत के विकास को सही दिशा देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने मिडिल क्लास की खपत, एग्रीकल्चर, महिलाओं और युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो भविष्य में भारत की बढ़ोतरी को गति देगा।

इसके साथ ही सोने और चांदी पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया गया, जिससे भारतीय कंज्यूमर पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।इसके अलावा, सरकार ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के विकास पर भी ध्यान देने की बात कही है। इंडस्ट्री का मानना है कि अगर भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनना है, तो उसे ज्वेलरी इंडस्ट्री में नई टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा।

Share:

1 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

Sat Feb 1 , 2025
1. अमेरिका में फिर प्लेन हादसा, घरों पर गिरा विमान का मलबा, 6 लोग थे सवार अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक बार फिर विमान दुर्घटना (Plane crash) हुई है. एक छोटा प्लेन क्रैश (plane crash) हो गया जिसके बाद कई घरों (houses) में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved