नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद (Parliament) में देश का बजट पेश किया. इसमें डिफेन्स सेक्टर (defense sector) पर होने वाले खर्च की भी जानकारी दी गई. आम बजट 2023-24 (General Budget 2023-24) के मुताबिक इस साल का रक्षा बजट (defense budget) 5.94 करोड़ रुपये का होगा. बता दें कि 2022-23 में रक्षा बजट 5.25 लाख करोड़ का था. यानी इस साल 12.9 फीसदी का इजाफा किया गया है. इसमें पूंजीगत व्यय के लिए कुल 1.62 करोड़ रुपये को अलग रखा गया है. इसमें नए हथियार, विमान, युद्धपोत जैसे समानों की खरीद शामिल है.
बता दें कि इस बार भारत का रक्षा बजट 5.94 करोड़ रुपये का है. यानी करीब 69 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मालूम हो कि हमारी सीमाएं कई देशों से लगती हैं. ऐसे में सुरक्षा पर फोकस करने की भी काफी जरूरत है. भारत के नजदीक चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान जैसे देश हैं. हमारी सीमाएं 7 देशों से मिलती हैं. वहीं चीन के बॉर्डर 17 देशों से और पाकिस्तान 4 देशों से घिरा हुआ है. इस वजह से यहां का रक्षा बजट अच्छा होता है. हालांकि तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान के बजट के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि अफगानिस्तान में पिछली सरकार का रक्षा बजट करीब 405 करोड़ का था. वहीं चीन का पिछला रक्षा बजट करीब 19 करोड़ और पाकिस्तान का करीब 61 करोड़ रुपये था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में पाकिस्तान का रक्षा बजट भारत की करेंसी के हिसाब से करीब 46 हजार 689 करोड़ रुपये है. ऐसे में देखा जाए तो भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान से करीब 13 गुना ज्यादा है. वहीं अगर चीन की बात करें तो पिछले साल उनका बजट इंडियन करेंसी में करीब 18 लाख 77 हजार करोड़ रुपये रहा. ऐसे में भारत के मुकाबले चीन का रक्षा बजट तीन गुना ज्यादा है. हालांकि भारत ने इस बार अपने बजट को 12.95 फीसदी बढ़ाया है, जबकि चीन ने अपने डिफेन्स बजट में करीब 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved