• img-fluid

    Budget 2022 : शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 582 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

  • February 01, 2022

    नई दिल्‍ली । देश में चुनावी माहौल के बीच आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना महामारी संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं क्या होंगी और नौकरीपेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या खास होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी। इस बजट में मध्यम वर्ग को भी राहत की उम्मीद है। इनकम टैक्स की सीमा में छूट की भी उम्मीद जताई जा रही है।

    बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उछाल बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया है। सेंसेक्स में 582.85 अंक ऊपर चढ़कर 58,597.02 पर खुला है वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 156.20 अंकों की बढ़कर 17496.05 पर खुला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो गई हैं।



    यह दूसरी बार जब पेपरलेस बजट पेश होने जा रहा यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट पढ़ेंगी। इससे पहले साल 2021 में भी पेपरलेस बजट पेश हुआ था। वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा। निर्मला सीतारमण का यह चौथा भाषण है।

    वहीं सदन में पेश हो रहे इस वजट को लेकर वित्त राज्य मंत्री वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी। इससे सभी को लाभ होगा। आज के बजट से सभी क्षेत्रों (किसानों सहित) को उम्मीदें रखनी चाहिए।

    Share:

    इस बार भी पेपरलेस होगा Budget, जानिए कितने बजे शुरू होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण

    Tue Feb 1 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज अपना चौथा बजट भाषण (Budget Speech) देंगी। इस साल का केंद्रीय बजट (Union Budget 2022 ) ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब देश कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved