img-fluid

बौद्ध भिक्षु ने कुछ इस तरह किया Google का इस्तेमाल, महिला ने शेयर किया मजेदार किस्सा

January 02, 2025

नई दिल्‍ली । तकनीक के इस्तेमाल(Use of technology) ने लोगों के जीवन को आसान(Make life easier) ही नहीं बनाया है बल्कि दुनिया के अलग-अलग छोर पर रह रहे लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाई है। इस कड़ी में थाईलैंड में एक बौद्ध भिक्षु ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सबको चौंका दिया है। इंटरनेट पर इन दिनों इस बौद्ध भिक्षु की कहानी खूब वायरल हो रही है। दिल को छू लेने वाली इस कहानी में एक भिक्षु, थाईलैंड के सफर कर निकलीं एक महिला और Google Translate शामिल हैं। थाईलैंड घूमने निकली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ इस कहानी को शेयर किया है।

इस पोस्ट में महिला ने बताया कि बौद्ध भिक्षु और महिला को एक दूसरे की भाषा समझ नहीं आती थी। तब भिक्षु ने उसके साथ बातचीत करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। भिक्षु ने अपनी बात पहुंचाने के लिए Google Translate अनुवाद तकनीक का इस्तेमाल किया। इसके जरिए उसने बौद्ध दर्शन के कई वाक्य महिला के साथ साझा किए जिसे देख कर लोग काफी इंप्रेस हो रहे हैं।

अपने वायरल पोस्ट में महिला ने लिखा, “सभी यादों के लिए 2024 का धन्यवाद, चाहे अच्छी हो या बुरी। इस भिक्षु के साथ मेरी मुलाकात ने मुझे काफी सकारात्मकता दी और मुझे यह यहां पोस्ट करना पड़ा। सभी को खुशी और शांति मिले जिसके लिए हम प्रार्थना कर रहे है।” महिला ने भिक्षु के साथ-साथ फोन की स्क्रीन के स्क्रीनशॉट्स की तस्वीरें भी साझा किए हैं जिन पर कई तरह की सीख है। लोग इस पोस्ट को अविश्वनीय बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग कहानी शेयर करने के लिए महिला को धन्यवाद भी दे रहे हैं।

Share:

कौन है ‘mr fix it’ जिसने खींचा सबका ध्यान? भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर बवाल

Thu Jan 2 , 2025
नई दिल्‍ली । बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज(Border Gavaskar Test Series) में रोहित शर्मा की कप्तानी(captaincy of Rohit Sharma) और उनकी टीम में जगह (Place in the team)पर सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे(Australia tour) पर जब से टीम में उनकी वापसी हुई है, तब से भारत ने एक भी मैच नहीं जीता है, वहीं बल्ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved