img-fluid

Thailand : बौद्ध भिक्षु ने अपना सिर काटकर भगवान Buddha को चढ़ा दिया, ये है वजह

April 22, 2021

 

बैंकॉक। थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक से अजोबीगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बौद्ध भिक्षु ने भगवान बुद्ध के सामने अपनी गर्दन काटकर (Buddhist Monk Chops Off His Head) चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि उसने ऐसा बड़ा आध्यात्मिक संत बनने के लिए किया।

बीते 5 साल से देना चाहते थे अपनी बलि
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भगवान बुद्ध (Lord Buddha) को अपना सिर चढ़ाने वाले बौद्ध भिक्षु का नाम Thammakorn Wangpreecha था। उनकी उम्र 68 साल थी। वह पिछले 5 साल से अपनी बलि देने के लिए प्लान बना रहे थे।


इस वजह से भगवान बुद्ध को चढ़ा दिया अपना सिर
बौद्ध भिक्षु का मानना था कि अगर वो अपना सिर भगवान बुद्ध को काटकर अर्पित करेंगे तो उसका फल उन्हें अगले जन्म में मिलेगा। बता दें कि बौद्ध भिक्षु ने बीते 15 अप्रैल को थाईलैंड के Wat Phu Hin Temple में अपना सिर काटकर भगवान बुद्ध को चढ़ा दिया।

बौद्ध भिक्षु को था ये विश्वास
बौद्ध भिक्षु ने भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने अपने सिर को काटा। उनका मानना था कि जैसे ही वो अपना सिर काटेंगे तो वहां भगवान बुद्ध खुद आ जाएंगे और अपने हाथों में उनका सिर पकड़ लेंगे। जान लें कि बौद्ध भिक्षु के भतीजे ने उनका शव मंदिर के पास से बरामद किया। भतीजे ने बताया कि उसके चाचा ने अपना सिर काटकर भगवान की बुद्ध की पूजा की है। पिछले पांच साल से वह ये करना चाहते थे।

भतीजे ने आगे कहा कि मेरे चाचा ने अपने सिर और आत्मा को भगवान बुद्ध को सौंपा है, उन्हें अगले जन्म में इस आध्यात्मिक कर्म का फल मिलेगा। गौरतलब है कि बौद्ध भिक्षु पिछले 11 साल से इसी मंदिर में रहते थे। बताया जा रहा कि उस दिन अपनी बलि देने से पहले उन्होंने मंदिर के दूसरे पुजारियों की इसकी सूचना नहीं दी थी।

Share:

NASA के परसिवरेंस रोवर ने फिर रचा इतिहास, मंगल पर बनाई ऑक्सीजन

Thu Apr 22 , 2021
डेस्‍क। नासा (NASA) के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह (Mars) पर अपने काम के नतीजे देने शुरु कर दिए हैं। हाल ही में उसके इंजेन्यूटी हेलीकॉप्टर ने मुश्किल हालतों में आखिरकार उड़ान भरने में सफलता पाई। इसके अलावा रोवर ने मंगल ग्रह की बहुत सी तस्वीरें भी पृथ्वी पर भेजी हैं। लेकिन अपने प्रमुख उद्देश्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved