नई दिल्ली! वैसे तो बॉलीवुड में शादियों (weddings in bollywood) का सिलसिला जारी है, लेकिन मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) को शादी के बंधन में सभी बंधा देखने चाहते हैं। पिछले कुछ सालों से दोनों की शादी को लेकर जमकर अफवाहे उड़ रही है। हर थोड़े दिनों उनकी शादी की डेट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है।
मीडिया की माने तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) दोनों अगले महीने यानी अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस संबंध में जब पिंकविला ने रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) ने कहा कि दोनों की शादी होगी ये तो तय है, लेकिन कब होगी इसकी डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। और जब भी डेट फाइनल होगी तो सभी को पता चल ही जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों को शादी कब करना है ये दोनों को ही डिसाइड करना है।
गौरतलब है कि इन दिनों आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) अपनी नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में बनारस से दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बनारस में कपल ने फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की है।
मालूम हो कि ‘ब्रह्मास्त्र’ से रणबीर और आलिया का लुक सामने आ चुका है. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर ‘ब्रह्मास्त्र’ से उनका पहला लुक रिवील किया गया था. ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved