गुवाहाटी । बोड़ोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव के बाद तीन दलों की सरकार का गठन होने जा रहा है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास का कहना है कि सभी जरूरी कार्य अगर सोमवार को पूरे हो जाते हैं तो 15 दिसम्बर को बीटीसी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को बेहद भव्य बनाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। अनौपचारिक रूप से नये सीईएम का का पदभार यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्रमोद बोड़ो का नाम बीटीसी के प्रमुख रूप में घोषित किया था।
भाजपा अध्यक्ष रंजित दास ने कहा, तीनों पार्टी भाजपा, यूपीपीएल और जीएसपी ने प्रमोद बोड़ो को बीटीसी के प्रमुख के रूप में चुना है। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) के लोगों ने इस बार राजनीतिक परिवर्तन की कामना की थी। बीटीसी में शांति और प्रगति समान रूप से होगी। शपथ ग्रहण के संदर्भ में कहा कि राज्यपाल के साथ चर्चा हुई है। 15 दिसम्बर को शपथ ग्रहण हो सकता है। नव शरनिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि प्रमोद बोड़ो को नेतृत्व में बीटीसी के लोग विशेष रूप से लाभान्वित होंगे और विकास होगा।
वहीं नव निर्वाचित सीईएम प्रमोद बोड़ो ने इस मौके पर कहा कि हमें एकुजट होकर बीटीआर के लोगों की सेवा करना है। पूर्व बीटीआर के लोगों को काफी कष्ट हुआ है। अब बीटीआर के सभी जाति, जनगोष्ठी के लोग शांति से रह पाएंगे। हम एक टीम के रूप में मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रमोद बोड़ो ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास से नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) में यूपीपीएल को भी शामिल करने का आह्वान किया।
नेडा के संयोजक व राज्य के प्रभावशाली मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा, बीपीएफ के साथ राज्यस्तर पर 2021 तक हमारा गठबंधन रहेगा। 2021 के पश्चात क्या होगा, इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बीटीसी में बीपीएफ के साथ हमारी कोई मित्रता नहीं है। ज्ञात हो कि बीटीसी चुनाव में भाजपा और बीपीएफ राज्य की सत्ता में साझीदार होने के बावजूद अलग-अलग चुनाव लड़ा था। चुनावों के दौरान दोनों पार्टियों में काफी तीखी बयानबाजी हुई थी।
बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी का डॉ विश्वशर्मा ने सहयोग और आशीर्वाद की कामना की। उन्होंने कहा कि बीपीएफ अभी तक हम लोगों को कुछ भी नहीं बताया है। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह चुनाव परिणाम आने के बाद हग्रामा महिलारी ने राज्य और केंद्र सरकार के साथ गठबंधन धर्म की दुहाई देते हुए बीटीसी की सरकार गठन में बीपीएफ का साथ देने का आह्वान किया था। हालांकि, हग्रामा ने कहा कि राज्य सरकार के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि राज्य सरकार में बीपीएफ के तीन विधायक मंत्री हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved