लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बड़ा ऐलान किया है. आकाश आनंद ने BSP से जुड़ने के लिए एक नंबर जारी किया. आकाश ने कहा है कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे…अधिकारों की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे. समाज में बदलाव के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हम फिर से संगठित होंगे.
मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे. अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा. इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िए.’
बता दें कि जब से मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. तब से वो बीएसपी को एक बार फिर से मजबूत करने में जुट गए हैं. आकाश लगातार सियासी बयान जारी कर रहे हैं. आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश बसपा की राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. वह इस समय पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर हैं.
आकाश को 2019 में बीएसपी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था जब मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में फेरबदल किए थे. हाल के वर्षों में आकाश ने पार्टी के भीतर अपनी गतिविधियां बढ़ाई हैं और चुनावों में प्रमुख भूमिका निभाई है. वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे चुनावी राज्यों में पार्टी की कमान संभाल रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved