• img-fluid

    रोहित शर्मा बनना चाहते थे गेंदबाज, बल्ला थामने के बाद तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड्स

  • April 30, 2022

    मुंबई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) शनिवार (30 अप्रैल) को 35 साल के हो गए हैं. हिटमैन रोहित के लिए यह बर्थडे (Birthday) खुशियों के मामले में मिला-जुला रहा है. खुशी की बात यह है कि वह बतौर टीम इंडिया(team india) के कप्तान यह बर्थडे मना रहे हैं. जबकि निराशा वाली बात है कि IPL में उनकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है.

    मुंबई टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. रोहित ने अपनी ही कप्तानी में मुंबई टीम को सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है, लेकिन इस बार उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हैं.

    नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते थे रोहित
    खैर, यह वह बातें हैं जो सभी लोग जानते हैं. पर रोहित के करियर से जुड़ी एक बात ऐसी भी है, जो बेहद ही कम लोग जानते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब वह गेंदबाज बनना चाहते थे. उन्होंने बतौर ऑफ स्पिनर शुरुआत की थी. उस समय रोहित शर्मा 8वें नंबर पर बल्लेबाजी किया करते थे. तब रोहित के कोच दिनेश लाड थे और उन्होंने ही इस हिटमैन की बैटिंग पर ध्यान दिया और रोहित को भी इस पर फोकस करने को कहा.



    ओपनिंग में डेब्यू करते ही शतक जमाया
    बस फिर क्या था, रोहित ने गुरु की बात मानीं और नेट्स में जमकर बैटिंग की प्रैक्टिस की. इसके बाद दिनेश लाड ने भी रोहित को ओपनिंग में भेजना शुरू किया. उनका यह फॉर्मूला पहले ही मैच में सफल हो गया, जब रोहित ने पहली बार में ही ओपनिंग करते हुए शतक जमा दिया. जो शख्स गेंदबाज बनना चाहता था, वही अब बल्लेबाज बनकर दुनियाभर के इंटरनेशनल गेंदबाजों की कमर तोड़ता दिखाई देता है. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो ना टूटने वाले या असंभव से रिकॉर्ड बनाए हैं, उन्हें सभी फैन्स जानते हैं.

    रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर
    वनडे क्रिकेट में अब तक 6 खिलाड़ी ही दोहरा शतक जमा चुके हैं. इनमें रोहित शर्मा अकेले प्लेयर हैं, जिन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है. उन्होंने 264, 209 और नाबाद 208 रन की पारी खेली है. उनके अलावा भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी दोहरा शतक जमाया है. जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमान ने भी यह उपलब्धि हासिल की है.

    रोहित ने अब तक जमाए 41 इंटरनेशनल शतक
    रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9283, टेस्ट में 3137 और टी20 इंटरनेशनल में 3313 रन बनाए हैं. रोहित ने अब तक 41 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 29 और टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक जड़े हैं. रोहित ने IPL में 221 मैच खेले, जिसमें एक शतक जमाते हुए 5764 रन बनाए.

    Share:

    मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता हारने के लिए किया इंग्लिश नहीं आने का नाटक, गलत ड्रेस पहन शो में ली एंट्री

    Sat Apr 30 , 2022
    नई दिल्ली। ‘वंडर वुमन’ स्टारर गैल गैडोट आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। गैल गैडोट मार्वल फ्रैंचाइजी की राइवल्स डीसी फ्रैंचाइजी के सबसे अधिक पहचाने जाने वाले नामों में से एक हैं। उन्होंने साल 2016 में वंडर वुमन की भूमिका निभानी शुरू की थी और तब से कईं डीसी फिल्मों में लीड अभिनेत्री के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved