• img-fluid

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाई सीएम केजरीवाल को फटकार

  • May 08, 2021


    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) से मजदूरों के पलायन (Labor Exodus) के मामले में बहुजन समाज पार्टी Bahujan Samaj Party (BSP) सुप्रीमो व पूर्व मुख्मयंत्री मायावती (former Chief Minister Mayawati) ने वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को फटकार लगाई है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पहले भी नाटक किया था। वहीं मायावती ने, केंद्र व राज्य सरकारों (Central and State Governments) से गरीब, दलितों व आदिवासी समाज (poor, dalit and tribal societiesके लिए फ्री में वैक्सीन (Free Vaccine) की मांग की है।


    दरअसल अन्य प्रांतों से श्रमिक कोरोना भय के कारण अपने प्रदेश वापस लौटने लगे हैं। इसी बीच मायावती ने कहा कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं। पलायन कर रहे मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि यह अति-दुःखद है।

    मायावती ने कहा कि यदि वहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते । अब वहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, दलितों को फ्री में वैक्सीन के साथ-साथ आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये।

    Share:

    Cancer Treatment के बीच पहली बार सामने आई Kirron Kher

    Sat May 8 , 2021
    मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) का इन दिनों कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) चल रहा है. नवंबर में किरण खेर (Kirron Kher) के हाथ में फ्रैक्चर (Hand fracture) आया था, Treatment के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा Multiple myeloma (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved