img-fluid

बसपा-रालोसपा की सरकार बनी तो उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेंगे: मायावती

October 24, 2020

भभुआ। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कैमूर के भभुआ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार के विकास व सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरी के लिए अपने गठबन्धन की सरकार बनाने की अपील की। यहां हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि बसपा—रालोसपा की सरकार बनी तो उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके नेतृत्व में गरीब, दलित व कमजोर वर्ग के लोगों का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि अपने 15—15 साल तक दूसरों को मौका देकर देख लिया है। आप जानते हैं कि आपके बगल के राज्य में जब हमारी सरकार थी तो कितना विकास किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केन्द्र और अधिकतर राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही। कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हो गई और विपक्ष की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगों का सही विकास नहीं हो सका। रोजी—रोटी के लिए बड़ी संख्या में लोग बड़े महानगरों के लिए पलायन कर गए। कोरोना महामारी के दौरान उनकी घर वापसी के दौरान काफी दुर्दशा हुई। राज्य में अगर व्यवस्था सही रहती तो उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता। उनके वापस आने पर नीतीश सरकार ने ध्यान नहीं दिया और फिर रोटी के लिए उन्हें पलायन करना पड़ा।

इसके पहले उन्होंने कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में बड़ी संख्या में आने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और बसपा—रालोसपा के गठबन्धन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। सभा को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया। उन्होंने भाजपा से सावधान रहने व बिहार की बेहतरी के लिए वोट मांगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

यस बैंक को दूसरी तिमाही में 129.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Sat Oct 24 , 2020
मुम्बई। निजी क्षेत्र की यस बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के नतीजों की घोषणा की है। इस दौरान बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 129.37 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि बैंक की एसेट क्वालिटी में दूसरी तिमाही में थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved