नई दिल्ली (New Delhi) । दानिश अली (Danish Ali) बनाम रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का मामला अब गरमाता जा रहा है। विवादित बयानों को लेकर चौतरफा घिरे बिधूड़ी को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) का साथ मिला है। उन्होंने दानिश अली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ संसद (Parliament) में अपशब्द (abuse) कहने के आरोप लगाए। बीएसपी सांसद ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी इतना नहीं गिरा हूं कि प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी करूं।
दानिश अली ने निशिकांत दुबे के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”भाजपा का संकट प्रबंधन समूह 48 घंटे बैठने के बाद कम से कम आरोप तो ढंग का लगाते। दानिश अली अभी इतना नहीं गिरा है कि प्रधानमंत्री के बारे में कोई ऐसी टिप्पणी करे। ये आरोप निराधार हैं। मैं इन्हें गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि भाजपा-आएसएस में तो ट्रेनिंग ही दी जाती है कि एक झूठ को 100 बार बोलो और उसे सच बना दो।”
इससे पहले दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “रमेश बिधुड़ी द्वारा दानिश अली के लिए जो असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया गया वह समाज स्वीकार नहीं करेगा, इन शब्दों का प्रयोग निंदनीय है। सदन में दानिश अली बार-बार प्रधानमंत्री को ‘नीच’ कह रहे थे। मैंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर दानिश अली की टिप्पणी और उस दिन चर्चा के दौरान सौगात रॉय और अन्य सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved