img-fluid

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर फैसला

August 17, 2020


नई दिल्‍ली । बीजेपी विधायक मदन दिलावर और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से दायर छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर राजस्थान हाई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।

बतादें कि दलीलें सुनने के बाद जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकल पीठ ने शुक्रवार को अपना फैसला पढ़ना शुरू किया लेकिन समय की कमी के कारण पूरा फैसला नहीं सुनाया जा सका था । याचिकाकर्ताओं ने बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी है और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पारित आदेश के अमल पर रोक लगाने की मांग की है।

याचिकाकर्ताओं ने बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी है और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पारित आदेश के अमल पर रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस के साथ जाने वाले विधायकों में संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेड़िया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा शामिल हैं. इन सभी छह विधायकों ने वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के चुनाव चिह्न पर लड़ा और जीता था. लेकिन सितंबर 2019 में ये पाला बदलकर कांग्रेस के साथ चले गए. विधायकों ने 16 सितंबर 2019 को विलय के बाबत एक आवेदन दाखिल किया था और विधानसभा अध्यक्ष ने 18 सितंबर को आदेश जारी किया था.

गौरतलब है कि भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इस साल मार्च में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर कर विलय को चुनौती दी थी, जिसे 24 जुलाई को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद, दिलावर ने फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी. इसी तरह, बसपा ने भी अलग से याचिका दायर कर विलय को चुनौती दी थी.

Share:

अमेरिका में गोलीबारी, सिनसिनाटी में 18 घायल, चार की मौत

Mon Aug 17 , 2020
सिनसिनाटी । अमेरिका के सिनसिनाटी में रविवार को तीन अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी में 18 लोग घायल हो गए जबकि चार की मौत हो गई। सहायक पुलिस प्रमुख पॉल न्यूडीगेट ने बताया कि शहर के ओवर-द-रिने इलाके में गोलीबारी की एक घटना में 10 लोगों को गोली लगी है जिनमें दो लोगों के मारे जाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved