भोपाल। दमोह जिले के हटा में कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहे पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने मप्र एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम को आज सुबह भिंड बस स्टैंड पर मिला था। एसटीएफ की टीम गोविंद को लेकिर दमोह के लिए रवाना हो गई है। जहां उसे कल विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गोविंद की तलाश में टीमें लगातार छापामार कार्रवाई कर रही हैं। एसटीएफ को मुखबिर से गोविंद के ग्वालियर अंचल में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने भिंड में डेरा डाल लिया। आज सुबह उसे बस स्टैंड में देखा गया। जहां एसटीएफ टीम ने उसे पकड़ लिया। वहां से उसे दमोह लाया जा रहा है। वहीं इधर गोविंद सिंह का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहता सुनाई दे रहा है, विधायक पत्नी के कहने पर उसने सरेंडर किया है। उल्लेखनीय है कि गोविंद सिंह लंबे समय से मप्र पुलिस को चकमा दे रहा था। रसूख के दम पर फरार भी था। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी नहीं होने पर मप्र पुलिस खासकर दमेाह एसपी की जमकर फटकार लगाई थी। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान भी मप्र पुलिस को सुप्रीम कोर्ट में फटकार मिली। कोर्ट ने अगली सुनवाई 5 अप्रैल से पहले हत्यारोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved