इंदौर: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) को लेकर बसपा ने दो सीटों पर दमदार उम्मीदवारों का ऐलान (BSP announces strong candidates for two seats) कर दिया है. इसमें एक सीट बैतूल और दूसरी इंदौर लोकसभा सीट Betul and Indore Lok Sabha seat() है, जहां पर बसपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बसपा ने बैतूल से खड़ा किया नया उम्मीदवार उतारा है और यह कोई और नहीं बल्कि अशोक भलावी के बेटे हैं. वहीं इंदौर से संजय सोलंकी (Sanjay Solanki from Indore) मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीएसपी ने इंदौर सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
बसपा ने बैतूल सीट से अशोक भलावी को टिकट दिया था, लेकिन बीते दिनों हार्ट अटैक से मौत हो गई.जिससे बीएसपी को झटका लगा था. अशोक भलावी के निधन के बाद अब बसपा सुप्रीमो ने उनके बेटे अर्जुन भलावी को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि बैतूल में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया था. अब चुनाव आयोग ने इस सीट पर मतदान के लिए 7 मई की तारीख घोषित की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved