img-fluid

BSP ने फतेहपुर में घोषित किए पांच सीटों पर उम्‍मीदवार

January 09, 2022

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) की घोषणा होते ही 403 सीटों वाले इस प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने फतेहपुर (Fatehpur) जिले की छह विधानसभा (Assembly) सीटों (Seats) के लिए अपने पांच उम्‍मीदवारों की घोषित (Announces Candidates) कर दी हैं । इस तरह से देखें तो वह अन्‍य राजनीतिक दलों में अपने उम्‍मीदवार तय करने में सबसे आगे हो गई ।

इस बारे में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम ने बताया कि जनपद की पांच सीटों के लिए पार्टी संगठन ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें अयाह शाह से चंदन पाल, बिंदकी से शुशील कुमार पटेल, जहांनाबाद से आदित्य पांडेय, खागा से दसरथ लाल सरोज और हुसेनगंज से फरीद अहमद को घोषित किया है।

बतादें कि जहानाबाद सीट से बसपा शासन काल में आदित्य पांडेय विधायक रह चुके हैं। आदित्य पांडेय बसपा सुप्रीमो मायावती के काफी करीबी माने जाते रहे हैं लेकिन किसी कारणवश इन्हें 2012 विधान सभा चुनाव में बसपा से टिकट नहीं मिला था। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बाहर निकाल दिया था। 2012 में आदित्य पांडेय यहां से निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे नंबर में रहे थे।


वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने फतेहपुर में जो प्रत्याशी घोषित किए हैं इनमें चार नए प्रत्याशी हैं। पार्टी पदाधिकारी बिनोद गौतम ने बताया कि जिन नए प्रत्याशियों पर पार्टी संगठन ने भरोसा किया है यह करीब 20-20 साल पुराने पार्टी के कार्यकता हैं। उधर, फतेहपुर की सदर विधान सभा में बहुजन समाज पार्टी किस्मत आजमा सकती है। सदर विधान सभा पर करीब 45 हजार लोधी बिरादरी का वोट बैंक है। इसी के साथ सदर विधान सभा सीट से भाजपा के मंत्री रहे कद्दावर नेता राधेश्याम को शिकस्त देकर आनंद लोधी ने जीत हासिल की थी। हालांकि आनंद लोधी वर्तमान समय में भाजपा के झंडे के नीचे अपने को सुरक्षित किए हुए हैं।

Share:

फ्रांस में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले

Sun Jan 9 , 2022
पेरिस । यूरोप में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के तेज प्रसार पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। यूरोप के सभी प्रमुख देशों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। फ्रांस (France) में तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए वहीं ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved