img-fluid

बसपा ने राजाराम को भी बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर, मायावती ने सौंपी यह जिम्मेदारी

  • April 17, 2025

    नई दिल्ली । बसपा सुप्रीमो मायावती(BSP Supremo Mayawati) ने पार्टी की गतिविधियों(Party activities) को और गति देने के लिए एक और राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर नियुक्त(Appointed National Coordinator) किया है। पूर्व सांसद राजाराम को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया गया है। उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वह पार्टी की गतिविधियों को देश के अन्य राज्यों में बढ़ावा देंगे और इसकी सूचना मायावती को देंगे। मायावती ने आकाश आनंद को हटाने के बाद रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया था।

    इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पदाधिकारियों से मायावती ने कहा है कि सरकार बनाना है तो पांच माह में बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन कर लें। कांशीराम के समय की तरह जमीन पर संगठन दिखने लगेगा, तो हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा।


    उन्होंने आकाश आनंद को लेकर भी स्थिति साफ की। कहा, माफी मांगने आया था इसलिए पार्टी में ले तो लिया है, लेकिन अभी जिम्मेदारी नहीं देने जा रही हूं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यूपी और उत्तराखंड की सरकारें धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करें। मायावती ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों से दो मार्च की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट ली और खामियों को दूर करके लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। यह सरकार कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लिए समर्पित है। दलित समाज के वोटों के स्वार्थ की खातिर डा. आंबेडकर को उनकी जयंती आदि पर याद करने की होड़ सी लगी रही है, लेकिन उनके अनुयाइयों को प्रताड़ित करना साबित करती हैं कि यह छलावा है।

    Share:

    बॉबी देओल को नहीं थी स्टारकिड्स में जाने की इजाजत, बोले- इंडस्ट्री बहुत बनावटी है

    Thu Apr 17 , 2025
    मुंबई। धर्मेंद्र का परिवार (Dharmendra’s family) हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। उनके बेटे बड़े होने पर इंडस्ट्री का हिस्सा बने। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अब एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह छोटे थे तो स्टारकिड्स की बर्थडे पार्टीज में जाने की अनुमति नहीं थी। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved