img-fluid

नेहरू पार्क, भंवरकुआं सहित बीएसएनएल की इंदौर में मौजूद बेशकीमती सम्पत्तियां भी बिकेंगी

July 12, 2024

  • घाटे में चल रहे निगम की 52 सम्पत्तियों को नीलाम करने का लिया निर्णय

इंदौर। लगभग 9 करोड़ ग्राहक होने के बावजूद बीएसएनएल तगड़े घाटे में है। दरअसल निजी मोबाइल कम्पनियों को लाभान्वित करने के लिए ही बीएसएनएल को कमजोर किया गया। केन्द्र सरकार देशभर में मौजूद बीएसएनएल की सम्पत्तियों की नीलामी करवा रहा है, जिसमें इंदौर सहित प्रदेश की 52 सम्पत्तियां भी सूचीबद्ध की गई है। पिछले दिनों ही देवास, इटारसी, शहडोल की सम्पत्तियों को नीलाम करने के टेंडर जारी हुए। वहीं उज्जैन में स्थित भरतपुरी की सम्पत्ति ही लगभग 2 हजार करोड़ रुपए कीमत की है। वहीं नानाखेड़ा स्थित 33 हजार स्क्वेयर फीट जमीन भी बेची जाएगी, तो इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, बड़वानी, खरगोन, धार सहित अन्य जिलों की सम्पत्तियों को भी बेचने की कवायद शुरू की गई है।


इंदौर में नेहरू पार्क के अलावा योजना क्र. 78, भंवरकुआ, अमितेष नगर और चंदन नगर स्थित सम्पत्तियों को बेचा जाएगा। भूखंडों के साथ-साथ इन सम्पत्तियों पर बीएसएनएल के ऑफिस, कर्मचारियों के मकान सहित अन्य निर्माण भी मौजूद हैं। मध्यप्रदेश में 52 सम्पत्तियां टेंडर के जरिए ऑनलाइन बेची जाएगी, जिनके लिए रिजर्व मूल्य भी तय किए गए हैं। केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद ही बीएसएनएल ने अपनी तमाम सम्पत्तियों, जिनकी नीलामी की जाना है उन्हें सूचीबद्ध करने के साथ उनकी ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Share:

राजस्व प्रकरणों के निपटान में 54 नंबर पर गिरे इंदौर ने फिर उठाया सर, 14 वी रैंकिंग पाई

Fri Jul 12 , 2024
कलेक्टर का चला डंडा तो 50 प्रतिशत निराकरण कर इठलाने लगे अधिकारी, विवादित प्रकरणों को निपटने में ज्यादा रुचि इंदौर। विभागीय कार्रवाई, वेतनवृद्धि रोकने, वेतन काटने,पद से हटाने जैसे कड़े कदमों ने इंदौर (Indore) जिले को एक बार फिर उसकी साख (credit) लौटा दी है। राजस्व प्रकरणों (revenue cases) में 55 जिलों में से 54वें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved