img-fluid

BSNL का 90 दिन वाला धमाकेदार प्लान, वैलिडिटी के साथ डाटा भी मिलेगा भरपूर

July 01, 2021

नई दिल्ली: BSNL यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान लेकर आया है. इस प्लान में यूजर्स के लिए सब कुछ है. एक तरफ जहां इस प्लान में यूजर्स को डाटा भरपूर मिल रहा है तो दूसरी तरफ कॉलिंग की सुविधाएं भी जबरदस्त है.

BSNL प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो हर रोज डेटा चाहते हैं. BSNL का 499 रुपये वाला प्लान अब पहले से ज्यादा डेटा के साथ आ रहा है. बीएसएनएल के 90 दिन वाले प्लान की कीमत 499 रुपये है. इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा दिया जाता है. इस तरह कुल डेटा 180 जीबी मिल जाता है.


प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस करने की सुविधा है. इसके अलावा BSNL Tunes और Zing जैसी फ्री सर्विस भी दी जाती है. बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को पहले 1GB डेटा प्रति दिन मिलता था. कंपनी का यह ऑफर सभी मौजूदा और नए प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो टॉप-अप, ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल या फिर खुद ही इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके साथ ही BSNL ने 499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान भी पेश किया है. यह प्लान अंडमान और निकोबार सर्किल के लिए है. इस प्लान में यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से 40GB डेटा मिलता है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 512Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.

Share:

प्रदेश में आज से तबादला मास शुरू

Thu Jul 1 , 2021
31 जुलाई तक होंगे ताबड़तोड़ ट्रासफर भोपाल। प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते नई तबादला नीति जारी कर 1 से 31 जुलाई तक तबादलों से रोक हटा दी है। जिसके तहत प्रदेश में आज से एक महीने तक ताबड्तोड़ तबादले हों सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के प्रभारी मंत्री भी तय कर दिए हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved