नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स को लुभाने के लिए रिचार्ज प्लान के साथ OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस देना शुरू कर दिया है. यह ट्रेंड पिछले कुछ साल में काफी ज्यादा देखने को मिला है. Jio, Airtel या Vi लगभग सभी टेलीकॉम ब्रांड्स के ज्यादातर प्लान्स अब बंडल के रूप में आते हैं.
इसमें यूजर्स को कॉल, डेटा और SMS के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है. ऐसे ही कुछ प्लान्स BSNL भी ऑफर करता है. कीमत के मामले में बीएसएनएल सभी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहा हैं. ब्रांड 100 रुपये से भी कम कीमत पर OTT प्लेटफॉर्म के साथ प्लान लेकर आया है. आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान की डिटेल्स.
BSNL Plan में क्या मिलेगा?
वैसे तो कंपनी कई रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, लेकिन 100 रुपये से कम में आने वाला यह प्लान खास है. BSNL 98 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 22 दिनों की है. खास बात यह है कि BSNL इस प्लान में Eros Now Entertainment का OTT बेनिफिट देता है.
डेली डेटा लिमिट पूरी होने के बात यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज कर पाएंगे. चूंकि यह डेटा-ऑनली वाउचर है, इसलिए आपको इसमें SMS या अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती है.
इस प्लान में मिलता है ज्यादा बेनिफिट
ब्रांड 447 रुपये का भी एक प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर्स को 100GB का कुल डेटा मिलता है. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 80Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन डेटा मिलता है.
यूजर्स को इसमें BSNL Tune का भी एक्सेस मिलेगा. इस प्लान में भी यूजर्स को Eros Now Entertainment का ओटीटी एक्सेस मिलता है. जियो, एयरटेल और Vi भी OTT प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस के साथ रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं. हालांकि, इन कंपनियों के प्लान्स में आपको Netflix, Prime Video और Disney + Hotstar का एक्सेस मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved