img-fluid

BSNL ने लॉन्च की नई सर्विस, बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल

December 03, 2024

डेस्क। BSNL ने हाल ही में देश की पहली फाइबर ब्रॉडबैंड बेस्ड डिजिटल टीवी सर्विस (Fiber broadband based digital TV service) को मध्य प्रदेश और तामिलनाडु में लॉन्च किया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) ने अब पंजाब में भी इस सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसके लिए BSNL ने Skypro के साथ साझेदारी की है। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स (Live TV Channels) देख सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को ये सभी टीवी चैनल HD क्वालिटी में दिखाए जाएंगे। साथ ही, यूजर्स को 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।


Skypro एक इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस (IPTV) सर्विस प्रोवाइडर्स है, जिसके कई इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी है। BSNL के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रवि ने पंजाब टेलीकॉम सर्किल के लिए इस सर्विस की शुरुआत की है। पहले चंडीगढ़ के 8,000 बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को यह सर्विस ऑफर की जा रही है। इसके बाद पूरे पंजाब के ब्रॉडबैंड यूजर्स को इस सर्विस का लाभ मिलेगा। यही नहीं, BSNL अपनी इस सर्विस को जल्द ही पूरे देश के दर्शकों के लिए शुरू करने वाला है।

Skypro की इस स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स Star, Sony, Zee, Colors के लगभग सभी टीवी चैनल फ्री में देख पाएंगे। इसके अलावा SonyLIV, Zee5, Disney+ Hotstar जैसे 20 से ज्यादा लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलेगा। इस सर्विस की खास बात यह है कि यूजर्स बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के सभी लाइव टीवी चैनल का लाभ ले सकेंगे। यूजर्स को अपने स्मार्ट टीवी में Skypro का ऐप इंस्टॉल करना होगा। BSNL ब्रॉडबैंड से कनेक्ट होते ही यूजर्स इन टीवी चैनल को एक्सेस कर सेकेंगे।

Share:

महाकुंभ 2025 के लिए केंद्र सरकार ने खोला अपना खजाना, UP सरकार को दिए 2100 करोड़

Tue Dec 3 , 2024
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद प्रयागराज (Prayagraj) में आगामी जनवरी माह से शुरू हो रहे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘महाकुम्भ-2025’ (Maha Kumbh 2025) के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से विशेष अनुदान सहायता राशि (Grant-in-aid Amount) भेजी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved