मुंबई। BSNL मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसी के चलते कंपनी ने अपने 399 और 525 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। इन प्लान्स में 255 जीबी तक का रोलओवर डाटा बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
399 रुपए वाला प्लान : इस प्लान को ‘घर वापसी प्लान’ का नाम दिया गया है। इस प्लान में BSNL हर महीने 70जीबी डाटा दे रही है। यह प्लान 210जीबी के रोलओवर डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है।
525 रुपए वाला प्लान : 525 रुपए मंथली रेंटल वाले प्लान में कंपनी अब हर महीने 85जीबी डाटा दे रही है। प्लान में 255जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस का फायदा होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved