• img-fluid

    BSNL ने लॉन्च किए 3 धमाकेदार Plan, रोज मिलेगा 2GB डाटा, जानिए और क्या है खास

  • August 06, 2021

    नई दिल्ली. भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL अपने ग्राहकों के लिये कुछ नये प्लान लेकर आया है. अपने प्रतिद्वंदियों, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जियो के सामने डटे रहने के लिये BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिये तीन प्लान लॉन्च किये हैं. यह प्लान BSNL राजस्थान के ग्राहकों के लिये हैं.

    अपनी इस कोशिश के ज़रिए BSNL उन ग्राहकों से जुड़ने की कोशिश कर रहा है जो वर्तमान में BSNL की सेवाओं का लाभ नहीं उठा रहें हैं. ऐसे ग्राहक इन आकर्षक प्लान्स से अपने नंबर को दोबारा ऐक्टिव कर सकते हैं. कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने पंजाब के ग्राहकों के लिये भी नये प्रीपेड प्लान निकाले थे.

    187 रुपये का एसटीवी प्लान 139 रूपये में : 48 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहे इस प्लान में ग्राहकों को रोज़ 2GB डाटा मिलेगा, वह अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे और साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी भेज सकेंगे. यह प्लान 28 दिन के लिये मान्य रहेगा.


    201 रुपये का प्रीपेड प्लान : BSNL का यह प्लान राजस्थान के उन BSNL ग्राहकों के लिये है जो जीपी Iऔर जीपी II की श्रेणी में आते हैं. 90 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डाटा का फायदा मिलेगा और साथ में 300 मिनट की लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी.

    BSNL का 1,400 रुपये वाला प्लान : तीसरा प्लान 1,400 रुपये का है. यह एसटीवी 1,199 रुपये की छूट पर उपलब्ध है. पूरे एक साल यानी 365 दिनों के लिए मान्य इस प्लान का फायदा उठाने ग्राहकों को पूरी वैधता अवधि के लिए 24GB डाटा मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को रोज़ के 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे.

    Share:

    मध्यप्रदेश में बचाव अभियान में जुटी सेना, 700 से ज्यादा लोगों को बचाया

    Fri Aug 6 , 2021
    नई दिल्ली । भारतीय सेना (Army) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान (Rescue operation) में जुटी हुई (Engaged) है। सेना ने 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में कामयाबी हासिल की (More than 700 people rescued) है। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से चंबल क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved