img-fluid

BSNL ने लगाई Jio-Airtel-Vi की वाट! 200 रुपये से कम में 28GB डेटा, फ्री कॉलिंग समेत बहुत कुछ

January 13, 2022

मुंबई: सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 200 रुपये से कम कीमत में 3 प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। इन बजट प्रीपेड प्लान की कीमत 184 रुपये, 185 रुपये और 186 रुपये है। बेशक इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत में 1 रुपये का अंतर है, लेकिन इन सभी की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि इनके फायदे अलग-अलग हैं। आइए इन प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

BSNL 184 Plan Details : इस BSNL Plan में यूजर्स को रोज 1GB डाटा दिया जाता है। हाई स्पीड डाटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 80Kbps तक कम होती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं। वैधता के मामले में इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। 184 रुपये वाले प्रीपेड प्लान Lystn Podcast तक एक्सेस प्रदान किया जाता है।


BSNL 185 Plan Details : इस BSNL Prepaid Plan में रोज 1GB डाटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। वैधता के लिए इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। 185 रुपये के प्रीपेड प्लान में M/S ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (PWA) पर Challenges Arena Mobile Gaming सर्विस और BSNL Tunes का एक्सेस प्रदान करता है। इस BSNL Recharge Plan में डेली 1GB डाटा मिलता है, डेटा समाप्त पूरा होने के बाद स्पीड 80Kbps तक कर दी जाएगी।

साथ में डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। 186 रुपये के प्लान में Hardy Games और BSNL Tunes का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा BSNL 30 दिनों के लिए 5GB एक्स्ट्रा डाटा दे रही है। अगर यूजर्स अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स से BSNL में स्विच करते हैं तो यह फायदा मिलेगा। ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ 15 जनवरी 2022 तक ही वैध है। अगर आप BSNL Free Data कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस बात की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर ऑफर की पूरी डीटेल पढ़ सकते हैं।

Jio 209 Plan : वहीं, दूसरी तरफ Reliance Jio के पास 1 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करने वाले प्लान की कीमत 209 रुपये है। यानी बीएसएनएल प्लान की कीमत से ज्यादा।

Airtel 265 Plan : एयरटेल के पास हर रोज 1 जीबी डेटा के साथ 28 दिनों की वैधता ऑफर करने वाले प्लान की कीमत 265 रुपये है।

Vi 269 Plan : वहीं, Vodafone Idea के पास मौजूद 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी प्रतिदिन डेटा ऑफर करने वाले प्लान के लिए 269 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Share:

भारतीय सेना प्रमुख के बयान से बौखलाया चीनी ड्रैगन, कहा- टिप्‍पणी करने से परहेज करें

Thu Jan 13 , 2022
बीजिंग। भारत के साथ बार-बार बातचीत के नाम पर ‘धोखा’ दे रहा चीनी ड्रैगन सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की चेतावनी से बौखला गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और चीन राजनयिक और सैन्‍य चैनलों से बातचीत कर रहे हैं ताकि सीमा पर तनाव को कम किया जा सके। ड्रैगन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved