नई दिल्ली । सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स (users) को मुफ्त में डेटा (free data) दे रही है और वो भी पूरे 30 दिनों के लिए। कौन-कौन से यूजर्स हैं जिन्हें कंपनी की तरफ से free में 5GB data दिया जा रहा है और क्या करने पर आपको इसका फायदा मिलेगा, आइए आपको इन दोनों ही सवालों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि BSNL 5GB Free Data के लिए हर यूजर एलिजिबल नहीं है, कंपनी #SwitchToBSNL नाम से एक कैंपेन रन कर रही है जिसके तहत बीएसएनएल सिम पर स्विच करने वाले नए यूजर्स को फ्री डेटा का फायदा मिलेगा।
सिर्फ नई बीएसएनएल सिम लेने से आप इस ऑफर के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ऐसा नहीं है फ्री बोनस डेटा के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ेगा। आइए बताते हैं।
#SwitchToBSNL कैंपेन के नियम
1) पहली बात तो ये है यूजर्स के लिए ये अनिवार्य है कि वह इस कैंपेन से जुड़े पोस्ट को अपने टाइमलाइन पर शेयर/रीट्वीट करें। इसके अलावा यूजर को BSNL के ऑफिशियल फेसबुक पेज (@bsnlcorporate) औऱ ट्विटर हैंडल (@bsnlcorporate) को लाइफ/फॉलो करना होगा।
2) यूजर्स को ध्यान में रखना है कि जब वह ट्विटर और फेसबुक पर अपनी एंट्री सबमिट करें तो उन्हें #SwitchToBSNL हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही बीएसएनएल पर स्विच करने वाले यूजर्स को इस हैशटैग के साथ बीएसएनएल में स्विच करने का कारण लिखना होगा और कंपनी को टैग करना होगा।
3) BSNL ज्वाइन करने वाले नए यूजर्स को अपने ट्वीट/पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर कंपनी को Whatsapp नंबर 9457086024 पर भेजना होगा।
4) ऊपर बताए गए सभी चीजों को करने के बाद नए यूजर्स को कंपनी की तरफ से 5GB बोनस डेटा मिल जाएगा। ये ऑफर केवल 15 जनवरी 2022 तक ही रहेगा, कंपनी तय करेगी कि कौन सा यूजर बोनस डेटा के लिए एलिजिबल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved