यूरोप के सबसे बड़े होम अप्लायंसेस (Home Appliances) निर्माता और दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक, बीएसएच होम अप्लायंसेस (BSH Home Appliances) ने फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन (automatic washing machine) की अपनी नई श्रृंखला – बॉश टॉप लोड के लॉन्च की घोषणा की। भारतीय उपभोक्ताओं की गहरी समझ के आधार पर उच्च गुणवत्ता की ये वॉशिंग मशीन फैशन एवं फैब्रिक के लिए सतर्क उपभोक्ताओं को आसानी, सुविधा व दाग धोने की उत्तम क्षमता के साथ कपड़ों की ऐसी गुणवत्ता प्रदान करती है, जैसे वो हाथ से धोए गए हों। ये वॉशिंग मशीन खूबसूरती से डिज़ाईन की गई हैं, ताकि आधुनिक भारतीय घरों के लिए प्रीमियम लुक मिल सके।
आंध्र प्रदेश (तिरुपति) में निर्मित की गई, ‘मेड इन इंडिया’ बॉश टॉप लोड वॉशिंग मशीन प्रीमियम फीचर्स और खूबसूरती प्रदान करते हुए मास सेगमेंट में अपनी पहुंच का विस्तार करने की बीएसएच इंडिया की रणनीति का एक हिस्सा है। ये वॉशिंग मशीन उपभोक्ताओं पर केंद्रित रहते हुए 2025 तक हर घर का महत्वपूर्ण सदस्य बनने के कंपनी के उद्देश्य का हिस्सा हैं।
इस लॉन्च के बारे में नीरज बहल, एमडी एवं सीईओ, बीएसएच होम अप्लायंसेस ने कहा, ‘‘टॉप लोड भारत का एक महत्वपूर्ण सेगमेंट है और हमें ऐसा उत्पाद प्रस्तुत करने की खुशी है, जो अपने काम व खूबसूरती, दोनों मामलों में उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करता हो। बॉश टॉप लोड खास इसलिए है क्योंकि यह भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को गहराई से समझते हुए भारत में बनाई गई है। हमने विचारशील रहते हुए ग्राहकों पर केंद्रित डिज़ाईन और विकास की प्रक्रिया अपनाई और ऐसी विशेषताएं प्रस्तुत कीं, जिनसे एक तरफ महंगे और फैशन के रोजमर्रा के कपड़ों को शून्य क्षति पहुंचती है, तो दूसरी तरफ ये वॉशिंग मशीन टेक्नॉलॉजी के मामले में स्मार्ट रहते हुए समय की बचत करती हैं और आधुनिक भारतीय घरों की खूबसूरती भी बढ़ाती हैं। यह उत्पाद मास सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करने में मदद करके कई मामलों में लॉन्ड्री के तरीके को को बदल देगा। लॉन्ड्री केयर (वॉशिंग मशीन, ड्रायर आदि) की हमारी श्रृंखला में हमने प्रीमियम फीचर्स को आम जनसमूह तक पहुंचाकर भारतीय उपभोक्ताओं को कपड़ों की सर्वश्रेष्ठ केयर प्रदान करने का प्रयास किया है।’’
21,790 रु. मूल्य से शुरू होने वाली यह उत्पाद श्रृंखला 6 किलोग्राम और 7 किलोग्राम वैरिएंट्स में तेईस अद्वितीय मॉडलों में तीन यूज़र इंटरफेस और छः बेहतरीन रंगों के साथ मिलेगी। यह देश के सभी प्रमुख मैट्रो और नॉन-मैट्रो शहरों में उपलब्ध होगी।
अद्वितीय फीचर्सः
प्रीमियम एस्थेटिक्स व फीचर्स के साथ बेहतरीन यूज़र इंटरफेस।
वार्म वॉटर प्रि-सोक फंक्शन (इन-बिल्ट हीटर के साथ), ताकि उपभोक्ताओं को वॉशिंग मशीन में कपड़े डालने से पहले उन्हें भिगोकर दागों को हाथों से साफ न करना पड़े।
तीव्र व आसान प्रोग्राम सलेक्शन के लिए प्रोग्राम सलेक्टर डायल के साथ अत्यधिक समझदार वर्क-फ्लो। प्रोप्रायटरी स्मार्ट एवं एक्सपर्ट मोड द्वारा यूज़र्स वॉशिंग मशीन के सभी पैरामीटर्स को विस्तार से नियंत्रित कर सकते हैं तथा वॉशिंग मशीन स्मार्ट रूप में काम करते हुए सर्वश्रेष्ठ वॉश क्वालिटी और उत्तम फैब्रिक केयर प्रदान करती है।
भारत में पहली बार यूज़र-फ्रेंडली इन-बिल्ट व्हील्स और रियर हैंडल उपभोक्ताओं को आसानी से मशीन को कहीं भी सरकाने में मदद करते हैं।
फैब्रिक की संपूर्ण केयर और हमारी फ्रंट लोड श्रेणी द्वारा लॉन्ड्री में दाग हटाने के लिए हैंड-वॉश तकनीकों से प्रेरित। इसमें शामिल है।
वैरियो ड्रम: आदर्श ड्रॉपलेट डिज़ाईन हर तरह के फैब्रिक के लिए उत्तम वॉश प्रदान करता है।
स्क्रब पैड: बेहतर रगड़ प्रदान करता है, जिससे मुश्किल दाग भी दूर होते हैं।
एसिममेट्रिक पैडल: खुरदुरी सतह से प्रेरित डिज़ाईन आसानी से मुश्किल दाग हटाता है।
कैम इंपेलर्स: उच्च क्वालिटी के साथ वर्टिकल वॉटर डिस्प्लेसमेंट प्रदान करता है।
मैजिक फिल्टर के साथ पंपिंग टॉवर: बार-बार ताजा पानी की बौछार बेहतर रिंसिंग प्रदान करती है।