• img-fluid

    जैसलमेर में बीएसएफ का स्पेशल ऑपरेशन हाई अलर्ट 17 अगस्त तक चलेगा

  • August 16, 2022


    नई दिल्ली/जैसलमेर । जैसलमेर में (In Jaisalmer) 11 अगस्त से शुरू हुआ (Started from 11 August) सीमा सुरक्षा का स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन (BSF’s Special Operation High Alert) 17 अगस्त तक चलेगा (Will Run till August 17) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बार्डर इलाकों में लगातार हाई अलर्ट ऑपरेशन चला रहा है। बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर में ये ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए बीएसएफ ने जैसलमेर की सीमा पर 11 अगस्त से सुरक्षा और पेट्रोलिंग कड़ी कर दी थी।


    बीएसएफ का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि सीमा पार से कोई नापाक हरकत, घुसपैठ या तस्करी ना हो पाए। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन साल में 2 बार चलाया जाता है क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ काफी बढ़ जाती है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल हर वक्त सीमा पर मुस्तैद रहता है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सक्षम माना जाता है।

    बीएसएफ ने बताया कि इस स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान फेंसिंग के आसपास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा शिफ्टिंग सैंड ड्यून्स वाले इलाकों में बीएसएफ के तमाम बड़े अधिकारी भी पोस्ट पर मौजूद रहकर निगरानी रखेंगे। सभी जवान सीमा पर 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं।

    Share:

    हिमाचल में भारी बारिश से भाखड़ा और पोंग बांधों में बढ़ गया जलस्तर

    Tue Aug 16 , 2022
    शिमला । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) भारी बारिश से (Due to Heavy Rains) भाखड़ा और पोंग बांधों में (In Bhakda and Pong Dams) जलस्तर (Water Level) बढ़ गया (Increased) । अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले साल की तुलना में इस बार दोनों बांधों में पानी भर रहा है, लेकिन अधिकतम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved